Tata Nexon से लेकर Mahindra XUV 3XO: Top 5 SUVs Under 10 Lakh with Highest Ground Clearance

ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस वाली SUVs गाड़ियां खराब और गड्ढों  वाली सड़कों पर अपेक्षाकृत रूप से आसानी से चलती है|

Top 5 SUVs Under 10Lakh with Highest Ground Clearance
Top 5 SUVs Under 10 Lakh with Highest Ground Clearance

खराब सड़कों और गढ़ों में चलने के लिए गाड़ियों की ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा होना जरूरी है चाहे वह शहर हो जलभराव  हो या फिर पहाड़ों पर या फिर कच्ची सड़कों पर ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा होना अपने आप में एक अच्छी बात है और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस होने की वजह से  इस प्रकार की चुनौतियों का सामना करने में आसानी होती है|

वर्तमान समय में भारत में एसयूवी गाड़ियों का बहुत क्रेज है लोग SUV गाड़ियों को बहुत पसंद करते हैं और लगभग 50% से अधिक जो है मार्केट शेयर SVU गाड़ियों का है यानी कि आज की डेट में लगभग 50% से ज्यादा गाड़ियां SVU गाड़ियां बिकती है| यहाँ Top 5 SUVs Under 10 Lakh with Highest Ground Clearance के बारे में बताया गया है:

Tata Nexon:208mm

Top 5 SUVs Under 10Lakh with Highest Ground Clearance
Top 5 SUVs Under 10 Lakh with Highest Ground Clearance

Tata Nexon आज की डेट में 10 लाख  रुपए से कम रेंज की गाड़ियों मेंसबसे ज्यादा  बिकने वाली गाड़ी है Tata Nexon 10 लाख  रुपए से कम कीमत की गाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर है Tata Nexon का ग्राउंड क्लीयरेंस 208mm है जो की अपने सेगमेंट की सभी गाड़ियों में से सबसे ज्यादा है Tata Nexon की शुरुआती कीमत ₹8लाख रुपय (ex showroom) है Tata Nexonके कई सारे वेरिएंट उपलब्ध है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ उपलब्ध है और इसके अलावा यह सीएनजी में भी उपलब्ध है और इसके अलावा Tata Nexon EV भी आती है| 

Nissan Magnite:205mm

Top 5 SUVs Under 10Lakh with Highest Ground Clearance
Top 5 SUVs Under 10 Lakh with Highest Ground Clearance

जापानी कंपनी Nissan ने अपनी magnite कार को हाल ही में शुरुआती कीमत 5.99 लाख  रुपए में लॉन्च किया था और आश्रय जनक बात यह है कि यह गाड़ी इस सेगमेंट की दूसरे नंबर पर आती है Magnite  का ग्राउंड क्लीयरेंस 205mm है जो की काफी अच्छा है और यह खराब सड़कों पर चलने  में जो है मदद करता है Magnite दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है इनमें 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन और दूसरा इसका नेचरली एस्पायरेटेड वर्जन है|

Renault Kiger: 205mm

Top 5 SUVs Under 10Lakh with Highest Ground Clearance
Top 5 SUVs Under 10 Lakh with Highest Ground Clearance

Renault Kiger भी इस सेगमेंट में अपना स्थान रखती है तकनीकी रूप से निशान मैग्नाइट की चचेरी बहन होने के नाते इसकी भी ग्राउंड क्लीयरेंस उसके समान 205mm है यह एसयूवी निसान मैग्नाइट के बाद इस सेगमेंट की सबसे सस्ती SUV है जिसकी शुरुआती कीमत ₹6Lakh रुपए (ex showroom) है यह एसयूवी 1.0 लीटरनैचुरली   एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन और टर्बो चार्ज यूनिट के साथ भी आती है| 

Kia Sonet:205mm

Top 5 SUVs Under 10Lakh with Highest Ground Clearance
Top 5 SUVs Under 10 Lakh with Highest Ground Clearance

इस साल की जनवरी में जो लांच हुई किया सोनेट है उसकी ग्राउंड क्लीयरेंस भी बढ़ा करके अब इस सेगमेंट की बाकी गाड़ियों की तरह 205mm कर दी गई है उबड़  खबर रास्तों पर बेहतर ड्राइव एक्सपीरियंस देती है और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है किया सोनेट की शुरुआती कीमत 7.99 लाख(ex showroom) रुपए है|

Mahindra XUV 3XO:201mm

Top 5 SUVs Under 10Lakh with Highest Ground Clearance
Top 5 SUVs Under 10 Lakh with Highest Ground Clearance

इस वक्त की महिंद्रा की सबसे छोटी एसयूवी महिंद्रा XUV 3xo इस सूची में पाँचवे स्थान पर है क्योंकि Xuv 3xo की ग्राउंड क्लीयरेंस 201mm है जो की Tata Nexon  से 77mm कम है और इस लिस्ट की बाकी गाड़ियों जैसे निशान Magnite रेनॉल्ट Kiger किया Sonet इन गाड़ियों से इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 4mm कम है महिंद्रा 3xo उबड़-खाबड़ रास्तों में भी काफी अच्छे से परफॉर्म करती है जिसकी शुरुआती कीमत 7.79 लाख(ex showroom) है महिंद्रा XUV 3xo दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है एक तो डीजल इंजन जो की 115 bhp निकालता है और दूसरा पेट्रोल इंजन जो की 128.73 bhp की पावर जेनरेट करता है| 

 इस प्रकार इस सेगमेंट में यह गाड़ियां आपस में कंपटीशन में रहती है और ये थी Top 5 SUVs Under 10Lakh with Highest Ground Clearance.

जानें:ऐसा क्या हुआ की Maruti Suzuki और Hyundai की बाजार हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2025 पहली छमाही में 12 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई

Leave a Comment